एमए अली की अपील, कोलकाता नगर निगम के चुनाव में टीएमसी के उम्मदीवारों को कामयाब बनायें
कोलकाताः आगामी 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम का चुनाव होने वाला है. टीएमसी, भाजपा, कांग्रेस और वाममोर्चा ने कोलकाता नगर निगम चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के उम्मीदवार जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन सबके बीच अंतरराष्ट्रीय कोच और पूर्व कराटे वर्ल्ड चैंपियन एमए अली ने वोटरों से टीएमसी के सभी 144 उम्मदीवारों को कामयाब बनाने की अपील की है. एमए अली ने कहा कि कोलकाता के विकास के लिए टीएमसी का कोई विकल्प नहीं है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरे बंगाल का विकास हो रहा है. उसी तरह टीएमसी ने कोलकाता को भी एक नया रूप दिया है. इस विकास की धारा को बरकरार रखने के लिए टीएमसी को फिर से कामयाब बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कोलकाता को लंदन की तरह बनाने का सपना देखा है. उनके सपने को साकार करने के लिए फिरहाद हकीम के नेतृत्व में टीएमसी बोर्ड ने जबरदस्त काम किया है. पर यह काम अभी अधुरा है. उसे पूरा करने के लिए टीएमसी को वोट देना होगा. एमए अली ने कहा कि बंगाल और कोलकाता के लोग वाममोर्चा, कांग्रेस और भाजपा को देख चुके हैं. भाजपा के राज में आज पूरा देश तबाह रहा है.
उससे पहले 34 साल के वाममोर्चा के शासन में बंगाल देश में सबसे पीछे चला गया. कांग्रेस के राज में सिर्फ खूनखराबा होता था. सिर्फ टीएमसी ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जो विकास की राजनीति करती है. इसलिए हमें भी टीएमसी और ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करना होगा. मेरी कोलकाता के वोटरों से अपील है कि वो टीएमसी के सभी 144 उम्मीदवारों को कामयाब बना कर ममता बनर्जी के हाथ को और मजबूत बनायें.