कोलकाता थंडरबोल्ट द्वारा वॉलीबॉल वूमेंस टूर्नामेंट का आयोजन
कोलकाता। विगत शुक्रवार 23 सितंबर को कोलकाता बेहाला के ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खास तौर से महिलाओं के लिए वॉलीबॉल थंडरबोल्ट कप का आयोजन किया गया.
इस टूर्नामेंट का योजना कोलकाता थंडरबोल्ट की ओर से किया गया , जिसके अध्यक्ष उद्योगपति पवन कुमार पटोदिया हैं। इस टूर्नामेंट में बंगाल की कुल 8 टीमो ने हिसा लिया और फाइनल मुकाबला ईस्टर्न रेलवे और डीजे स्पाइकर्स के दरमियान खेला गया, जिसमें ईस्टर्न रेलवे ने डीजे स्पाइकर्स को सीधे 3-0 से मात दी.
इस अवसर पर श्री पटोदिया ने कहा के वॉलीबॉल भारत में हमेशा से एक बहुत लोकप्रिय खेल रहा है, और हम इस खेल को बढ़ावा देने और इसे एक सफल और टिकाऊ व्यवसाय बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि प्राइम वॉलीबॉल लीग एक बड़ी सफलता होगी, उन्होनें और कहा के वॉलीबॉल खेल में बहुत स्कोप है और मैं चाहता हूं के आने वाले सालों में भारत इस खेल में विश्व चैंपियन हो, इतना ही नहीं उनकी सोच है के आने वाले साल 2036 तक भारत वॉलीबॉल में कम से कम 2 मेडल जीते और वो मिशन को चैलेंज केतौर पर देख रहे हैं, वहीँ उनके बेटे सुमेध पटोदिया ने भी कहा कि उनकी हमेशा से ये कोशिश रही है कि खेल को देश के कोने कोन में पहुँचाए जाएँ और इसके लिए देश के सभी पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी को वो इस मंच से जोड़ रहे हैं, वहीं आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमे रुचिका गुप्ता, डॉली जैन, अर्जुन अवार्डी, डोला बनर्जी, अर्जुन अवार्डी, जॉयदीप कर्मकर, चाइनीज़ कॉन्सुलेट जनरल झा लियू, चैताली दास, सोफिया खान, सुष्मिता आचार्य व कई अतिथि शामिल हुए।