कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में विजेता भारतीय टीम को टीएमसी काउंसिलर सना अहमद ने किया सम्मानित

कोलकाता: बैंगकॉक में आयोजित मार्शल आर्ट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड मीट 2022 में जीत का परचम लहरा कर भारतीय कराटे टीम भारत लौट आईं है। वर्ल्ड मीट में दुनिया के 20 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारतीय टीम ने यहां 5 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीत कर पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा दिया है।

वर्ल्ड मीट में विजेता भारतीय टीम को आज कोलकाता के 62 नंबर वार्ड की टीएमसी काउंसिलर सना अहमद ने सम्मानित किया। सना अहमद ने विजेता भारतीय खिलाड़ियों को शाबाशी दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सना अहमद ने कहा कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि आज भारतीय टीम बैंगकॉक से जीत कर आई है। सबसे खुशी की बात ये है कि मेडल जीतने वालों में से एक हमारे वार्ड का मोहम्मद अली वारिस भी है।

भारतीय टीम के कोच एमए अली ने कहा कि ये मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि आज मुझे टीएमसी काउंसिलर सना अहमद ने सम्मानित किया है। बहुत कम लोगों की पता है कि सना अहमद खुद कराटे खिलाड़ी रह चुकी हैं। वो मुझ से कराटे सीखती थी। एमए अली ने कहा कि ये और भी अच्छा होता अगर सरकार भी हमें सम्मानित करती।

Leave a Reply

Shares