जन्मजात योद्धा हैं सना अहमदः एमए अली

 

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम के चुनावों में वार्ड नंबर 62 से टीएमसी की उम्मीदवर सना अहमद दूसरी बार किस्मत आजमा रही है. अपने इलाके में बेहद लोकप्रिय सना अहमद को वोटरों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय कोच और पूर्व कराटे विश्व चैंपियन एमए अली ने वार्ड 62 के वोटरों से सना अहमद को दोबारा कामयाब बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में सना अहमद ने वार्ड 62 की तरक्की के लिए जितना काम किया है. वो मिसाल के लायक है. एमए अली ने कहा कि सना अहमद जन्मजात योद्धा हैं. स्कूल के दिनों में वो मुझे से कराटे की ट्रेनिंग लेती थीं. सना कराटे के मुकाबले में कभी नहीं हारी. उनके अंदर लड़ने और जीतने का एक जुनून है.

वही जुनून अब राजनीति में भी दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि सना अहमद पश्चिम बंगाल के एक नामचीन राजनीतिक घराने से संबंध रखती हैं. अपने चाचा स्वर्गीय सुल्तान अहमद और पिता इकबाल अहमद की राजनीतिक विरासत को वो शानदार तरीके से आगे ले जा रही हैं. एमए अली ने कहा कि सना अहमद का राजनीतिक करियर बेहद शानदार नजर आ रहा है. उनमें आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की एक बड़ी राजनेता बनने की पूरी योग्यता है. इसलिए मेरी वार्ड 62 के वोटरों से अपील है कि सना अहमद को दोबारा कामयाब बनायें. ताकि वो वार्ड के विकास के अपने मिशन को जारी रख सकें.

Leave a Reply

Shares