एमए अली ने की वरिष्ठ टीएमसी नेता अरुण दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

कोलकाताः टीएमसी नेता अरुण दास 1985 से वार्ड 55 के पार्षद हैं. फिलहाल वो बीमार हैं, जिसके चलते वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनकी जगह पर टीएमसी ने उनकी पत्नी सबितारानी दास को टिकट दिया है. सेहत नहीं ठीक होने के चलते अरुण दास अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन वो घर से ही अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति तय कर रहे हैं. दिग्गज नेता अरुण दास से आज अंतरराष्ट्रीय कोच और पूर्व कराटे विश्व चैंपियन एमए अली ने उनके घर पर जा कर मुलाकात की.

एमए अली के साथ उनके कराटे क्लास के बहुत सारे छात्र भी थे. एमए अली ने अरुण दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि अपने लंबे राजनीतिक करियर ने अरुण दास उर्फ बिशु दा ने हजारों लोगों की मदद की है. वो हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ रहे हैं. जिसके चलते आज चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी सबितारानी दास को भी लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. एमए अली ने कहा कि हमसब की यह इच्छा है कि बिशु दा जल्द से ठीक हो जायें और एक बार फिर आमलोगों की भलाई के लिए काम करें. इस मौके पर वयोवृद्ध टीएमसी नेता अरुण दास ने कहा कि उन्हें एमए अली और उनकी टीम से मिलकर बेहद खुशी हुई है. वो प्रार्थना करते हैं कि कराटे सिख रहे यह बच्चे आगे चल कर देश का नाम रौशन करें.

Leave a Reply

Shares