शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ कोलकाता नगर निगम का चुनाव

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. आज कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों के जनप्रतिनिधियों के लिए चुनाव हुआ. जिसके लिए सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गई. कुछ एक इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. वोटरों ने खुल कर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान अशांति करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

चुनाव आयोग से मिली खबर के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मित्रा इंस्टीटयूशन में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का पालन किया है, जिसे देख कर वो बेहद खुश हैं. वार्ड नंबर 54 में चुनाव के दौरान उत्सव का माहौल नजर आ रहा था. टीएमसी के हाई प्रोफाइल उम्मीदवार अमीरउद्दीन बॉबी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आये. इस वार्ड में किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हुआ. किसी तरह की कोई अशांति न हो, इस पर नजर रखने के लिए खुद अमीरउद्दीन बॉबी दिन भर पूरे वार्ड का चक्कर लगाते रहे.

Leave a Reply

Shares