मुर्शिदाबाद के पास सड़क हादसा, माल लदा ट्रक पलटा

कोलकाता: मुर्शिदाबाद के मारुट के पास आज एक सड़क हादसा हुआ. हाईवे पर माल से लदा एक ट्रक पलट गया. इस घटना में किसी की जान नहीं गई. ड्राइवर और खलासी को हल्की चोट आई है. इस घटना के चश्मदीद गवाह अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने कहा कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है.

एमए अली ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए सेफ ड्राइव सेव लाइव अभियान शुरू किया है, जिसका अच्छा नतीजा सामने आ रहा है. लेकिन आज भी कुछ ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. जिसके चलते दुर्घटना हो जाती है.

उन्होंने ड्राइवरों से शराब पी कर गाड़ी नहीं चलाने का अनुरोध किया है. एमए अली ने कहा कि ड्राइवरों की जिंदगी बेहद कठिन होती है. वो जान जोखिम पर लेकर काम करते हैं. ऐसे में शराब पी कर न सिर्फ वो अपना, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं. नशा उनके परिवार को भी परेशानी में डाल देता है. इसलिए वो इस लत से बचें और अपना और अपने परिवार का जीवन सुरक्षित करें.

Leave a Reply

Shares