पश्चिम बंगाल राज्य फुल कांटेक्ट कराटे कैंप और चैंपियनशिप में हावड़ा जिला ने मारी बाजी

कोलकाताः आज दक्षिण 24 परगना के बजबज के बेंजनहेरिया में 10 वां पश्चिम बंगाल राज्य फुल कांटेक्ट कराटे कैंप और चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कराटे खिलाड़ी शामिल हुए. मुकाबले में हावड़ा जिला चैंपियन रहा, जबकि दक्षिण 24 परगना ने उपविजेता रहा. इस टूर्नामंट में विजेता खिलाड़ी अगले ऑल इंडिया कराटे मुकाबले में हिस्सा लेंगे.

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने घोषणा की कि अगले साल पश्चिम बंगाल राज्य फुल कांटेक्ट कराटे कैंप और चैंपियनशिप का आयोजन भी बेंजनहेरिया में ही होगा. उन्होंने इसकी जिम्मदारी दिवास कुमार आचार्य को सौंपी.

इस मौके पर एमए अली पुरानी यादों में खो गए. उन्होंने बताया कि वो 36 साल पहले इस मैदान पर आये थ. उस वक्त वो दिवास कुमार आचार्य को कराटे सिखाते थे. आज दिवास कुमार आचार्य खुद एक कराटे मास्टर बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में गुरू से कीमती कोई उपहार नहीं है. जिसके पास गुरू है, वो सबसे धनी है. एमए अली ने नई पीढ़ी को मोबाइल से दूर रहने और खेलों की तरफ ध्यान देने का परामर्श दिया.

पश्चिम बंगाल राज्य कराटे कैंप और चैंपियनशिप का आयोजन जिस ग्राउंड पर हुआ, उसका आज नामकरण किया गया. उसका नाम गुरुदक्षिणा एरिना रखा गया है.

इस मौके पर कोलकाता के किशोर कराटे खिलाड़ी नबील अहमद, कराटे मास्टर मोनीमाला हल्दार, मास्टर शैलेन पाल को सम्मानित किया गया. टूर्नामंट में मास्टर मुस्तर अली, मास्टर सिकंदर चौधरी इत्यादि भी शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Shares