जो संविधान को नहीं मानता है उसे देश से निकाल देना चाहिएः एमए अली
कोलकाताः आज संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की 131वीं जयंती है. पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस मौके पर ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम ने कोलकाता मैदान स्थित डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुब्रत बक्शी, बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन बनर्जी, भगवानगोला के टीएमसी विधायक और ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम के चेयरमैन इदरीस अली, अरुणज्योति भिक्षु, अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एमए अली, टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के महासचिव मुख्तार अली, एहतेशामुल हक समेत काफी गणमान्य लोग शामिल हुए थे.
इस मौके पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ. जिसमें महविश एरम ने कुरान शरीफ की तिलावत की. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कई हिजाबी मुस्लिम लड़कियां भी नजर आईं.
इस अवसर पर टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुब्रत बक्शी ने कहा कि संविधान ही इस देश की आत्मा है. हम सब संविधान की पूजा करते हैं. यह संविधान हमें डॉ बीआर अंबेडकर ने दिया है. जिसके लिए पूरा देश उनका आभारी है.
टीएमसी विधायक और ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम के चेयरमैन इदरीस अली ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए हमें डॉ बीआर अंबेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसकी यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि 2024 में देश से बीजेपी खत्म हो जायेगी.
टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के महासचिव मुख्तार अली ने कहा कि आज पूरे देश में सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही शांति है और कानून का राज है. रामनवमी के दिन देश भर में जो कुछ हुआ, वो पूरी दुनिया देख चुकी है. बीजेपी के समर्थन से हिंदुत्ववादी संगठन मुसलमानों पर हमले कर रहे हैं. इस घटना का हर किसी को विरोध करना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एमए अली ने पूरे देश को डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान से बढ़ कर कुछ भी नहीं है. हर भारतीय को संविधान को मानना चाहिए. लेकिन कुछ ताकतें संविधान को बदलने की कोशिश कर रही हैं. जो कोई संविधान को नहीं मानता है, उसे देश से निकाल देना चाहिए.