एमए अली के ताज में जुड़ा एक और कोहिनूर, विभूतिभूषण मिश्र स्मृति पुरस्कार से हुए सम्मानित

कोलकाताः किसी ने सच ही कहा है कि खुशबू को आप जितना भी छिपा कर रखो, उसकी गंध जमाने तक पहुंच ही जाती है. खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एमए अली की भी यही कहानी है. कराटे का विश्व चैंपियनशिप जीतने के बावजूद आजतक सरकारी स्तर पर उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया है, लेकिन गैरसरकारी तौर पर उन्हें लगभग रोजाना ही किसी ने किसी अवार्ड से नवाजा जाता है.

अंतराष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एमए अली के ताज में एक और कोहिनूर जुड़ गया है. आज उन्हें कोलकाता लोकसंस्कृति परिषद की तरफ से विभूतिभूषण मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सबसे बड़ी बात यह रही है कि उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बांग्ला भाषा के सबसे लोकप्रिय व महान उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के ऐतिहासिक आवास पर दिया गया. बता दें कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय ने ही देवदास लिखी है, जिस पर अब तक कई भाषाओं में फिल्में बन चुकी हैं.

खेल के क्षेत्र में जबरदस्त योगदान के लिए एमए अली को यह पुरस्कार कोलकाता लोकसंस्कृति परिषद के अध्यक्ष जगनमय मिश्र के हाथों दिया गया. इस मौके पर कला, साहित्य व खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं.

गौरतलब है कि एमए अली का जीवन किसी फिल्मी कहानी की तरह है. बचपन अभावों में गुजरा. तमाम दिक्कतों के बावजूद कराटे सीखते रहे और फिर कराटे में देश-विदेश में कई मेडल जीते. कराटे वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत कर उन्होंने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था.

कराटे खिलाड़ी के रुप में खेल से सन्यास लेने के बाद एमए अली ने एक कोच के रुप में अपना करियर शुरू किया. भारत के साथ-साथ उन्होंने थाईलैंड में भी कोचिंग की है. आज उनके हाथों प्रशिक्षित काफी बच्चे और बच्चियां ऊंचे पदों पर विराजमान हैं. कोई विधायक है तो कोई पार्षद, कोई इंजीनियर है तो कोई किसी कंपनी का प्रबंध निदेशक.

खेल के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए विदेशों में भी एमए अली को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. अमेरिकी सरकार ने उन्हें हीरो ऑफ जेंडर इक्वालिटी अवार्ड से नवाजा है. अमेरिका में ही उन्हें अपवर्ड्स एचिवर्स अवार्ड दिया गया है. इसके अलावा वह वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट काउंसिल (यूके) के आजीवन प्रतिनिधि भी हैं और वर्ल्ड मीट के निदेशक भी नियुक्त किए गए हैं.

Leave a Reply

Shares