एक पुलिस वाले पर एक अकेली महिला को परेशान करने का इल्जाम, रिश्वत के पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में कर लिया गिरफ्तार
कोलकाता: पुलिस तो लोगों की हिफाजत के लिए है। कानून का पालन करना हर पुलिस वाले का फर्ज है, लेकिन जब कोई पुलिस वाला ही बेकसूर लोगों पर जुल्म करने लगे तो फिर आमलोग अपनी फरियाद लेकर किस के पास जायेंगे? ऐसे ही एक पुलिस वाले पर उन्हें झूठे मामले में फंसा कर गिरफ्तार करने का इल्जाम लगाया है कोलकाता के क्रिस्टोफर रोड पर एकता फ्लोरा अपार्टमेंट में रहने वाली शमशाद नवाजिश खान ने।
जो अब मदद के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगा रही हैं। शमशाद नवाजिश खान की हुगली जिले के गुड़ाप में 90 डिसमिल जमीन है, जिस पर उनके पड़ोसी की नजर है। उस जमीन को हड़पने के लिए उस आदमी ने चार महीने पहले शमशाद नवाजिश खान पर एक झूठा मामला दायर किया था। उसी मामले में आज गुड़ाप थाने की पुलिस ने कोलकाता पहुंच कर शमशाद नवाजिश खान को उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। शमशाद नवाजिश खान का इल्जाम है कि इस पूरे मामले में गुड़ाप थाने के ऑफिसर तमाल चटर्जी का हाथ है।
जिन्होंने उनसे मामले को रफा दफा करने के लिए छह लाख रूपए मांगे थे, जब उन्होंने रुपया देने से इंकार कर दिया तो तमाल चटर्जी ने एक और झूठे मामला कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें परेशान करने के लिए उन्हें शनिवार की दोपहर को गिरफ्तार किया है। ताकि उन्हें दो दिन तक कोर्ट में पेश किए बिना थाने के जेल में रखा जाए। शमशाद नवाजिश खान ने कहा कि वह एक अकेली महिला हैं। इसलिए उन्हें परेशान कर और डरा धमका कर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस साजिश में तमाल चटर्जी पूरी तरह involve हैं। शमशाद नवाजिश खान ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा है। ममता बनर्जी भी एक महिला हैं। वो उन्हें जरूर इंसाफ दिलायेंगीं। वो चाहती हैं कि उन्हें परेशान कर रहे गुड़ाप थाने के ऑफिसर तमाल चटर्जी को सजा मिले।