ऑल इंडिया हाजी फाउंडेशन ने की उदयपुर घटना की निंदा

कोलकाता: पैगंबर हज़रत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी नेता नुपूर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने अभी तक नुपूर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया है। इस दौरान इसी मुद्दे पर राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। उदयपुर की इस घटना की देश भर में निंदा हो रही है। कोलकाता में ऑल इंडिया हाजी फाउंडेशन ने भी उदयपुर की घटना के विरोध में एक सभा का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह घटना इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस सभा के माध्यम से देश में शांति और सद्भाव का माहौल बनाये रखने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया हाजी फाउंडेशन के चेयरमैन मुख्तार अली, स्वर्ण सिंह, बौद्ध भिक्षु रक्षित, फ़ादर संजीव, अमरजीत सिंह, मुफ़्ती मोहम्मद आजम हैदरी, रज़िया अहमद, सरफराज खान, कय्यूम अंसारी और अन्य लोगों ने कहा कि उदयपुर की घटना बेहद निंदनीय है। देश को धर्म के नाम पर भाग होने नहीं दिया जायेगा।

मुख्तार अली ने कहा कि हम सभी इस घटना की निंदा करते हैं। जिस तरह से देश का वातावरण बिगड़ रहा है, उससे सभी लोग चिंतित हैं। देश में शांति बनाए रखना सरकार का काम है। लेकिन इसके साथ ही यह देश के सभी नागरिक की भी ज़िम्मेदारी है। हमलोग चाहते हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखा जाए।

मुख्तार अली ने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जिस पर सरकार को ध्यान देना ज़रूरी है। उदयपुर की घटना के ज़िम्मेदारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।


Leave a Reply

Shares