तीन अपैल को होगा हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती का सालाना उर्स

कोलकाताः तीन अपैल को हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती का 28वां सालाना उर्स होगा. जिनका मजार मुर्शिदाबाद के चांचुवा शरीफ गांव में है. उनके पीर हजरत जैनल आबेदिन चिश्ती का मजार बर्धमान के अंखोना में है. जिनका सालाना उर्स मार्च में होगा.

हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती के गद्दीनशीन शेख नजीबुर्रहमान चिश्ती ने बताया कि सालाना उर्स में शामिल होने के लिए देश भर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु चांचुवा गांव आते हैं. जिनमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं. उर्स के दौरान लंगर लगाया जाता है. जहां सभी धर्म के लोग एकसाथ बैठ कर खाते हैं. चिश्तिया दरबार में लोगों की सभी मन्नत पूरी हो जाती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती की दया से उनके गांव की कायापलट गई है. बाबार के दरबार से लोगों को प्यार, भाईचारे का पैगाम दिया जाता है.

चार भक्तों को हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती की खिलाफत मिली है. उनके नाम हजरत मोहम्मद अख्तर अली चिश्ती, हजरत जकरिया चिश्ती, हजरत जाफीर अली चिश्ती और हजरत सानिब रहमान चिश्ती हैं.. हजरत ख्वाजा गुलाम किबरिया अल चिश्ती का सिलसिला हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती के घराने से है.

Leave a Reply

Shares