प्रतिष्ठित ए वन ग्लोबल टीवी अवार्ड से सम्मानित हुईं आयशा नूर

कोलकाताः किसी इंसान के अंदर अगर जिंदगी में ऊंचा मकाम हासिल करने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई ताकत उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है. इसकी मिसाल हैं अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आयशा नूर. जिन्होंने गरीबी और बीमारी की परवाह किए बगैर कराटे में इतनी कामयाबी हासिल की है कि आज दुनिया आयशा नूर को गोल्डन गर्ल के नाम से पुकारती है.

दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में भारत के लिए कई गोल्ड मेडल जीत चुकी आयशा नूर की शोहरत अब विदेशों तक पहुंच चुकी है. कराटे में उनकी कामयाबी को देखते हुए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ए-वन ग्लोबल टीवी ने उन्हें ए-वन ग्लोबल टीवी अवार्ड से सम्मानित किया.

कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के जे लामिन के हाथों आयशा नूर को ए-वन ग्लोबल टीवी अवार्ड दिया गया. ए-वन ग्लोबल टीवी ने आयशा को भविष्य में और भी सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने आयशा नूर को हीरो ऑफ जेंडर एक्वालिटी अवार्ड से भी सम्मानित किया है.

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली की देखरेख में नेशनल ओपेन कराटे चैंयिपनशिप का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जगहों से आये कराटे खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ. इस मौके पर शैलेन पाल, डीके आचार्य, मो. फारुक, अरुप दासगुप्ता और मोनीमाला हल्दार इत्यादि भी मौजूद थे.

दुख की बात तो यह है कि जहां अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश आयशा नूर को सम्मानित कर रहे हैं, वहीं हमारे देश की सरकारें आयशा की कोई मदद नहीं कर रही हैं. जिसके चलते आज भी आयशा नूर गरीबी में जिंदगी गुजार रही हैं.

Leave a Reply

Shares