बैंकॉक में वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड 2023 की मेजबानी करेंगे टोनी टेलर, जुरापस पी और एमए अली

कोलकाताः वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड 2023 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. अगले साल भी वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड 20 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित किया जायेगा, लेकिन इस बार इसका स्तर बेहद भव्य होगा. तीसरा वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड बैंकॉक के रॉयल रत्नाकोसिन होटल में आयोजित होगा. इस रंगारंग कार्यक्रम को हॉलीवुड एक्टर टॉनी टेलर, कोरिया वूमेन लीडर अवार्ड की विजेता जुरापस पी और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली होस्ट करेंगे.
पिछले हफ्ते बैंकॉक में वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड 2023 आयोजक कमेटी की बैठक हुई. जहां कोरिया वूमेन लीडर अवार्ड की विजेता जुरापस पी (थाईलैंड) को आयोजक कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके साथ ही हॉलीवुड एक्टर टॉनी टेलर (न्यूयार्क) को स्पीरिचुअल डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एवं अमेरिकी सरकार द्वारा सम्मानित एमए अली को निदेशक नियुक्त किया गया.
एमए अली को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड का निदेशक बनाया गया है. उनकी देखरेख में इस साल हुए वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड को शानदार सफलता मिली है. एमए अली ने बताया कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड में मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर एक्शन अदाकार टॉनी जा को हमलोग आमंत्रित करेंगे. वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड 2023 में दुनिया के हर देश के मार्शल आर्टिस्ट को मुकाबले के लिए आमंत्रित किया जाएगा. टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर चल रही है.
एमए अली ने कहा कि अगले साल हमलोग निसाल स्माइलर (यूके), मशहूर सिनेमाटोग्राफर आर डेविड और समाज के विभिन्न वर्ग के नामचीन लोगों को इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद सभी लोगों को एक मंच पर लाना और शांति, सदभावना और भाईचारा कायम करना है.

Leave a Reply

Shares