वर्ल्ड मीट में हिस्सा लेने जा रही भारतीय कराटे टीम को शुभकामनाएं

कोलकाताः इस साल सितंबर में थाईलैंड में कराटे का विश्व मुकाबला वर्ल्ड मीट 2022 होने वाला है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय कराटे टीम कड़ी मेहनत कर रही है. भारतीय कराटे टीम को लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है. भारतीय कराटे टीम आज टीएमसी नेता अशोक चक्रवर्ती से मिली. टीम के साथ उनके कोच और इंडियन कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एमए अली भी थे.

वरिष्ठ टीएमसी नेता अशोक चक्रवर्ती ने भारतीय कराटे टीम के सदस्यों को वर्ल्ड मीट 2022 में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारतीय कराटे टीम देश का नाम रौशन करने जा रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस विश्व मुकाबले में भारतीय कराटे खिलाड़ी शानदार कामयाबी हासिल करेंगे.

अशोक चक्रवती ने कहा कि मैं हमेशा से इंडियन कराटे एसोसिएशन के साथ था और आगे भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो भारतीय कराटे टीम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलवाने ले जायेंगे.

टीएमसी नेता ने कहा कि कराटे आत्मसुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. सभी को इसे सीखना चाहिए. खासतौर पर महिलाओं को तो कराटे की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए.

Leave a Reply

Shares