![](https://indianheadlines.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-20-at-19.13.03vcvv.jpg)
नाखुदा मस्जिद के इमाम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बनें ममता बनर्जी, इदरीस अली ने की टीएमसी सुप्रीमो को भारत रत्न देने की मांग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कुछ मुसलमानों पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की जयजयकार करने की होड़ लगी हुई है। कोई उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है तो किसी की ख्वाहिश है कि ममता बनर्जी को देश का सबसे बड़ा इनाम भारत रत्न दिया जाए। इनकी नजरों में ममता बनर्जी से बढ़ कर कोई भी सेक्युलर नेता इस मुल्क में नहीं है। इनमें से एक कोलकाता की मशहूर नाखुदा मस्जिद के इमाम मौलाना शफीक कासमी साहब हैं, जिनकी दिली ख्वाहिश ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे देखना है।सोमवार 21 अगस्त को होने वाले इमाम मुअज्जिन कांफ्रेंस के सिलसिले में आज ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम ने कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसे मुखातिब करते हुए नाखुदा मस्जिद के इमाम मौलाना शफीक कासमी ने कहा कि इमाम मुअज्जिन कांफ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी। साथ ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी कांफ्रेंस में आयेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस में पूरे बंगाल से 50 हजार से ज्यादा इमाम और मुअज्जिन शामिल होंगे। हमें उम्मीद है कि ममता बनर्जी अल्पसंख्यकों के लिए कोई बड़ा ऐलान जरूर करेंगी। इस मौके पर एक सवाल के जवाब में मौलाना शफीक कासमी ने कहा कि हमारे कांफ्रेंस से राजनीति का कोई लेना देना नही है, लेकिन मैं चाहता हूं कि ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री बनें, क्योंकि देश में उनसे ज्यादा सेक्युलर नेता कोई नहीं है। वहीं टीएमसी विधायक और ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के अध्यक्ष इदरीस अली ने कहा कि ममता बनर्जी को फौरन भारत रत्न देना चाहिए, क्योंकि मौजूदा वक्त में ममता बनर्जी से ज्यादा कोई भी देश के सबसे बड़े पुरस्कार का हकदार नहीं है। वहीं ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के जनरल सेक्रेटरी और अंतर्राष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एमए अली ने कहा कि इमाम और मुअज्जिन हमारे लिए बेहद मुआजिज हैं, लेकिन अब उन्हें भी बदलना होगा। मजहबी तालीम के साथ साथ उन्हें मॉडर्न एजुकेशन भी हासिल करना होगा, ताकि वो भी आईएएस और आईपीएस बन सकें। प्रेस कॉन्फ्रेंस को समाजसेवी कमरुद्दीन मलिक और सरदार कलजिंदर सिंह वगैरा ने भी मुखातिब किया।