शिक्षा से ही होगा देश और समाज के विकास: विवेक सिंह

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता टीएमसी हिंदी सेल के उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने तमाम राज्यवासियों को सरस्वती पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. पिकनिक गार्डन के सुगम हैबिटैटअपार्टमेंट परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा के दौरान विवेक सिंह ने कहा कि केवल शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिक्षा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. ममता बनर्जी के “कन्याश्री” परियोजना की वजह से आज ग़रीब परिवार की लाखों बच्चियां शिक्षा हासिल कर रही हैं. ममता बनर्जी की सरकार हर साल लाखों बच्चों को स्कॉलरशिप दे रही है.

विवेक सिंह ने कहा कि आज जिस जगह पर ये आलीशान इमारत खड़ी हुई है, पहले यहां लोग आने से भी घबराते थे। लेकिन स्थानीय कस्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान और स्थानीय 66 नंबर वार्ड के कौंसिलर फ़ैज़ अहमद खान ने इलाके की सूरत ही बदल डाली है. आज यहां स्कूल, अस्पताल, बाजार सब कुछ है। लोग अपने आपको सुरक्षित मानते हैं. इस इसलिए दूसरे इलाके के लोग भी अब यहां रहने और कारोबार करने के लिए आ रहे हैं.

दक्षिण कोलकाता टीएमसी सेल के उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि टीएमसी हिंदी सेल का गठन समाज के सभी वर्ग को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है. हमलोग ये काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक दल लोगों को धर्म और भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी हिंदी सेल ने उनकी साज़िश को नाकाम कर दिया है. हम समाज को जोड़ने के काम में लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Shares