मानवता की देवी मदर टेरेसा को उनकी पुण्यतिथि पर दुनिया ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता :  गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित करने वाली मदर टेरेसा को आज उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर दुनिया भर में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर इंडियन कराटे एसोसिएशन ने कोलकाता के मदर हाउस में मदर टेरेसा की समाधि पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

इंडियन कराटे एसोसिएशन के इस विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए थे। इनमें ऑल फेथ फोरम के महासचिव इमरान अहमद, रेव्रेंड फादर संजीव दास, सरदार अमरजीत सिंह, जोगी प्रतीक मजूमदार प्रमुख थे। सभी ने मिल कर मदर टेरेसा की समाधि पर देश के विकास और शांति की प्रार्थना की। प्रार्थना सभा में कराटे वर्ल्ड चैंपियन आयशा नूर के साथ साथ कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कई  कराटे खिलाड़ी भी शामिल हुए थे।

इस मौके पर इंडियन कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एमए अली ने कहा कि मैं पिछले 26 साल से मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर शांति रैली और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करता आ रहा हूं, लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो साल की तरह इस साल भी शांति रैली का आयोजन नहीं हो पाया है, जिसके लिए हम सब बेहद दुखी हैं। पर मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए हमलोगों ने इस बार भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। जिसमें सभी धर्म के लोग शमिल हुए हैं।

एमए अली ने कहा कि मदर टेरेसा शांति की देवी थीं। उन्होंने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदों की सेवा और मदद में लगा दी थी। मुझे उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानता हूं। मदर टेरेसा की समाधि पर आ कर मुझे हमेशा यह महसूस होता है कि मदर टेरेसा आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।

Leave a Reply

Shares