किसानों की जीत पूरे हिंदुस्तान की जीत हैः एमए अली

कोलकाताः मोदी सरकार द्वारा सारी मांगें मान लिए जाने के बाद किसान अपने घर लौट रहे हैं. 11 दिसंबर से किसानों ने दिल्ली की सीमाओं को खाली करना शुरू कर दिया है. किसानों का जत्था जीत का जश्न मनाते हुए घर लौट रहा है. अंतरराष्ट्रीय कोच और पूर्व कराटे विश्व चैंपियन एमए अली ने किसानों की इस जीत को पूरे हिंदुस्तान की जीत बताया है. एमए अली ने किसानों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. किसानों की मेहनत की बदौलत ही हमारा पेट भरता है.

वो सच्चाई के रास्ते थे. उन्होंने मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जिस तरह से आंदोलन किया. उसने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि अगर लोग सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए अपनी बात पर अड़ जायें तो मोदी सरकार को झुकाया जा सकता है. एमए अली ने कहा कि किसान आंदोलन को जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन दिया है, उसके लिए वो भी बधाई की पात्र हैं. एमए अली ने कहा कि किसानों की जीत उन सांप्रदायिक ताकतों पर भी जीत है, जो कुर्सी के लिए देश को बांटने में लगे हुए हैं. इसलिए वो बधाई के पात्र हैं.

Leave a Reply

Shares