वार्ड नंबर 75 पर फिर से लाल परचम लहराने के लिए तैयार हैं फैयाज अहमद खान

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम के चुनाव में सीपीआईएम ने वार्ड नंबर 75 से एक बार फिर अपने हेविवेट नेता फैयाज अहमद खान को मैदान में उतारा है. फैयाज अहमद खान इससे पहले इस वार्ड के तीन बार पार्षद रह चुके हैं. बाद में 75 नंबर वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने के चलते उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, पर इस बार पार्टी ने फिर से उनपर भरोसा जताया है. यहां उनका सीधा मुकाबला टीएमसी के निजामउद्दीन श्मश से है. पर फैयाज अहमद खान को पूरा यकीन है कि उन्होंने 15 साल तक वार्ड की तरक्की के लिए जो काम किए हैं, उसके आधार पर वोटर फिर से उन्हें कामयाब बनायेंगे.

फैयाज अहमद खान का कहना है कि इस वार्ड के लोग उनके काम को जानते हैं. इसलिए टीएमसी को यहां से कोई उम्मीदवार नहीं मिला. जिसके चलते उसने वार्ड के बाहर से लाकर एक उम्मीदवार खड़ा किया है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि बाहर से आकर कुछ लोग इलाके के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पोस्टर और बैनर फाड़े जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने के लिए कहा है. उन्हें माहौल को बिगाड़ने से बचने की नसीहत दी है. फैयाज अहमद खान ने कहा कि पोस्टर और बैनर फाड़ने से उनका कोई नुक्सान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. जहां से उन्हें कोई नहीं निकाल सकता है.

Leave a Reply

Shares