देश के चुनिंदा मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों को मिलेगा हॉल ऑफ फेम अवार्ड।
दिल्ली । राष्ट्रीय मासिक पत्रिका मार्शल आर्ट्स जगत के 16 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जून को कोलकाता में आयोजित भव्य समारोह में देश के 15 चुनिंदा मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय हॉल ऑफ फेम अवार्ड सम्मान दिया जाएगा |कार्यक्रम संयोजक एम ए अली ने बताया कि प्रशिक्षकों को यह सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर मार्शल आर्ट्स में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जा रहा है |
मार्शल आर्ट्स जगत और इंडियन कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस गरिमामय समारोह के अवसर पर विशिष्ठ प्रशिक्षकों में डॉ. सिद्दिक महमूदी को केंजित्सु में, सेंसाई डी बी राय आइकिडो, ग्रेंड मास्टर परवेज खान ताइक्वांडो, आरीफ सी पी वूशु, तेजवीर सिंह ओ स्पोर्ट, टाइगर नसीम खान शोटोकान कराटे, सेंसई गिरी राव फूल कॉन्टैक्ट, मोहम्मद आरिफ पेंसेक सिलाट शिहान संतोष कुमार आईटीएफ सीकेएफ, संजय आठवले बुडोकान कराटे, सोके सायरस रुस्तोमजी निंजित्सू,गुरु हर्षद शल्ला केटीडब्ल्यूसी, एजाज अहमद भट्ट आर्निस , रवि भांदककार ब्याग्रकान कराटे और डॉ एम रामालिंगम को कराटे में हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्तार अली जनरल सेक्रेटरी वेस्ट बंगाल त्तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जयदीप रॉय, विशेष अतिथि सेंसई प्रेम दुबे ब्लैक बेल्ट नाइंथ डान और एस बाला मुरूगन फाउंडर प्रेसिडेंट वर्ल्ड कराटे मास्टर एसोसिएशन वा मार्शल आर्टस जगत के संपादक मास्टर सईद आलम भी उपस्थित होंगे।