कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी बड़ी मुश्किल से गुजर रही है हुमैरा की जिंदगी

कोलकाताः कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत कर भारत का नाम रौशन करने वाली भारतीय टीम में कोलकाता की हुमैरा भी शामिल थी. हुमैरा शमी कोलकाता के अंजुमन गर्ल्स हाई स्कूल में क्लास 10 की छात्रा है.

आज स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस कार्यक्रम था. जहां हुमैरा ने कराटे का शो प्रस्तूत किया. हुमैरा के हैरतांगेज करतब को देख कर मैदान में मौजूद सभी लोग दंग रह गए. इस मौके पर हुमैरा को अंजुमन गर्ल्स हाई स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया. स्थानीय कौंसिलर और कोलकाता कॉरपोरेशन के एमएमआईसी अमीरुद्दीन बॉबी ने अपने हाथों से हुमैरा को सम्मानित किया.

बता दें कि पिछले साल सितंबर में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप वर्ल्ड मीट 2022 का आयोजन हुआ था. जिसमें अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली की दे

खरेख और आयशा नूर के नेतृत्व में भारतीय कराटे टीम ने भी हिस्सा लिया था. कराटे वर्ल्ड चैंपिनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. विशेषकर लड़कियों ने भारत के लिए कई गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे. सिल्वर मेडल जीतने वालों में कोलकाता की हुमैरा भी शामिल थी.

हुमैरा शमी एक बेहद गरीब परिवार की लड़की है. आर्थिक तंगी के बीच किसी तरह वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. वो पिछले कई साल से एमए अली से कराटे का प्रशिक्षण हासिल कर रही है. एक बेहतरीन कराटे खिलाड़ी होने के बावजूद, वर्ल्ड चैंपियशनशिप में शामिल होने के लिए बैंकॉक जाना हुमैरा के लिए नामुमकिन था. लेकिन घरवालों ने उसकी लगन और मेहनत को देखते हुए किसी तरह बैंकॉक जाने के खर्च का इंतजाम किया, जिसके बाद ही हुमैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले पाई और उसने वहां भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता.

Leave a Reply

Shares