यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक के नवीन को रुसी सेना ने मारी गोली

कोलकाताः आखिरकार वही हुआ, जिसका डर सता रहा था. यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के खारकीव शहर में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार को रुसी सेना ने गोली मार दी. मरने वाला नवीन कुमार कर्नाटक का निवासी था और मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था.

दुनिया भर के देशों ने यूक्रेन में युद्ध का खतरा मंडराता देख अपने लोगों को निकालना शुरू कर दिया था, पर भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी चुनाव में व्यस्त थी. छात्र मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन सरकार अनसुनी कर रही थी, जब रुस ने हमला कर दिया तब जा कर सरकार ने वहां फंसे छात्रों को निकालने की कोशिश शुरू की. उसमें भी प्रचार का नाटक ज्यादा किया गया. इस दौरान पाकिस्तान जैसा छोटा देश वहां पढ़ रहे अपने 3000 में से 2400 छात्रों को निकाल चुका है, लेकिन विश्वगुरू भारत अभी तक अपने 20 हजार से ज्यादा छात्रों में से 2000 छात्रों को भी नहीं ला पाया है.

अभी तो एक भारतीय छात्र की जान गई है. खतरा है कि मोदी सरकार के निकम्मेपन और चुनाव जीतने की लालच में न जाने और कितनों की बलि चढ़ेगी.

Leave a Reply

Shares