कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनी गईं कोलकाता की 6 लड़कियां, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेना चाहती हैं आशीर्वाद 

कोलकाता: सितंबर में थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में कराटे का सबसे बड़ा मुकाबला “वर्ल्ड मीट 2022” होने वाला है, जिसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम में कोलकाता की छह लड़कियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। अपनी किस्मत पर नाज़ कर रही यह लड़कियां कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आशीर्वाद लेना चाहती हैं।

कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत की 32 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है, जिसमें कोलकाता की छह खुशकिस्मत लड़कियों मोनीमाला हलदार, आयशा नूर, हुमैरा शमी, इरम सिराज, उम्मे रूमान और शीना फैयाज का चयन हुआ है। सभी लड़कियां कराटे के इस विश्व मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि वो कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल ज़रूर जीतेंगीं, पर बैंगकॉक रवाना होने से पहले वो सभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहती हैं।

मोनीमाला हलदार, आयशा नूर, हुमैरा शमी, इरम सिराज, उम्मे रूमान और शीना फैयाज की इच्छा है कि वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलें और उनका आशीर्वाद लें। उनका कहना है कि ममता बनर्जी महिलाओं के विकास के लिए काफी काम करती हैं। हमलोग भी राज्य और देश का नाम रौशन करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे इस अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमें आशीर्वाद ज़रूर देंगी।

गौरतलब है कि कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप “वर्ल्ड मीट 2022” बैंगकॉक में 20 सितंबर को होने वाला है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम 18 सितंबर को बैंगकॉक रवाना होगी। भारतीय टीम के कोच पूर्व कराटे वर्ल्ड चैंपियन एमए अली और मैनेजर जयदीप रॉय हैं।

Leave a Reply

Shares