आर्थिक तंगी के चलते छोड़ दी थी पढ़ाई, आज 17 साल के बाद माध्यमिक परीक्षा दे रहा है एक बावर्ची

कोलकाताः कहते हैं कि अगर किसी इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो वो जिंदगी के किसी भी पड़ाव में उसे हासिल कर सकता है. इसकी मिसाल हैं, कोलकाता के वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत फुलबगान के रहने वाले मोहम्मद इलियास.

मोहम्मद इलियास ने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते 17 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी. पर पढ़ाई छोड़ने के बावजूद पढ़ाई करने का जज्जा कभी नहीं छोड़ा. अपने इस जज्बे को परवान चढ़ाने के लिए आज 17 साल बाद वो माध्यमिक की परीक्षा दे रहे हैं.

घर की गरीबी के चलते पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने के बाद इलियास ने बिरयानी पकाना सीखना शुरु किया. इस काम में उन्होंने आज इतनी महारत हासिल कर ली है कि पूरे कोलकाता में लोग उनका नाम जानने लगे हैं. बिरयानी बनाने की कला ने उनके परिवार की सूरत बदल दी. इस दौरान अपनी कमाई से उन्होंने पांच बहनों की शादी की.

इलियास का सपना भविष्य में एक बड़ा कारोबारी बनने का है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो इस बार माध्यमिक की परीक्षा दे रहे हैं. 17 साल बाद स्कूल लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलकती है. परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. इलियास को उम्मीद है कि जिस तरह अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक हालत बदल दी है. उसी तरह अपनी मेहनत के दम पर वो माध्यमिक परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करेंगे.

Leave a Reply

Shares