लायंस क्लब और रोटरी क्लब ने भारत के सर्वोच्च श्रेणी के मार्शल आर्टिस्ट एमए अली को किया सम्मानित

कोलकाताः प्रतिष्ठित लायंस क्लब और रोटरी क्लब द्वारा आज भारत के सर्वोच्च श्रेणी के मार्शल आर्टिस्ट एमए अली को सम्मानित किया गया. कोलकाता के कृष्णापद घोष मेमोरियल हॉल में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स एवं रोटरी क्लब ऑफ कस्बा द्वारा एमए अली का नागरिक अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स के अध्यक्ष आशीष बसाक ने कहा कि एमए अली को सम्मानित कर वो गर्व महसूस कर रहे हैं. एमए अली ने कराटे को भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में प्रोत्साहित करने के लिए जितना काम किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये वो कम है. कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कस्बा के अध्यक्ष सुभाशिष बोस और मानद सचिव सेवा गुप्ता भी मौजूद थे.

बचपन से ही कराटे सीखने वाले एमए अली वर्तमान में भारत के सर्वोच्च श्रेणी के मार्शल आर्टिस्ट हैं. वो 10 डान ब्लैक बेल्ट और 6 लेबल गोल्ड बेल्ट (थाईलैंड) धारक हैं.

एमए अली 2013 से कोलकाता में लोगों को मुफ्त में कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनके कराटे क्लास में आम महिला-पुरुषों के अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार भी आते हैं. वह वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट काउंसिल (यूके) के आजीवन प्रतिनिधि भी हैं और वर्ल्ड मीट के निदेशक भी नियुक्त किए गए हैं.

आज देश के हर बड़े स्कूल में बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसकी शुरूआत भी एमए अली ने ही की थी. उन्होंने सबसे पहले कोलकाता के डॉन बॉस्को स्कूल में छात्रों को कराटे सिखाना शुरू किया था. आज कोलकाता ही नहीं, देश के लगभग सभी अच्छे स्कूलों में बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दी जाती है. इसका श्रेय भी एमए अली को ही जाता है.

एमए अली ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि थाईलैंड में भी कराटे को लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान दिया है. एक वक्त था, जब थाईलैंड में युवा सिर्फ थाई बॉक्सिंग ही सिखना पसंद करते थे. एमए अली ने थाईलैंड के विभिन्न स्कूलों में शो आयोजित कर कराटे का प्रचार किया. जिसके बाद अब थाईलैंड में भी फुल कांटैक्ट कराटे काफी लोकप्रिय हो चुका है.

Leave a Reply

Shares