इंडोनेशिया सरकार और शाही घराने ने किया अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली को सम्मानित
कोलकाता: भारत सिर्फ सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा, मेजर ध्यानचंद, साइना नेहवाल, बबिता फोगाट, मेरी कॉम जैसे खिलाड़ियों का ही देश नहीं है, बल्कि यहां बहुत सारे ऐसे सितारे भी हैं जो सरकारी अवहेलना के चलते लोगों की नजरों से ओझल हो गए हैं। इन में सबसे बड़ा नाम अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली का है। जो अपने पूरे करियर में सरकार की अवहेलना और उदासीनता का शिकार रहे हैं। जिसके चलते कराटे वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के बावजूद देश के ज्यादातर लोग एमए अली के बारे में अधिक नहीं जानते हैं। लेकिन आज उसी एमए अली का विदेशों में डंका बज रहा है। दुनिया उन्हें सम्मानित कर रही है।
20 सितंबर को बैंगकॉक में हुए वर्ल्ड मीट के दौरान एमए अली को इंडोनेशिया की सरकार और वहां के शाही घराने के जरिए सम्मानित किया गया। इंडोनेशिया के राजा डीआरएस. आर.एच. सानी वैजाया नताक्सुमा एसएच ने उन्हें प्रतिष्ठित वर्ल्ड्स बेस्ट एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित किया। वहीं महामहिम महारानी उल्ली सिगार रुसाडी ने उन्हें शाही पदक प्रदान किया और शाही पगड़ी भी पहनाई। साथ ही उन्हें विशेष उपहार भी दिए। कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भी एमए अली की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।
बता दें कि वर्ल्ड मीट थाईलैंड पिछले तीन वर्षों से एमए अली की देखरेख में ही आयोजित हो रहा है। वो वर्ल्ड मीट थाईलैंड आयोजक कमेटी के निदेशक हैं। उनकी काबिलियत की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। पिछले तीन साल से वर्ल्ड मीट का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में हो रहा है। लेकिन मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह की जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए कुछ देशों ने वर्ल्ड मीट का आयोजन अपने यहां करवाने की इच्छा जताई है। इंडोनेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया ने ये प्रस्ताव दिया है कि अगले साल वर्ल्ड मीट का आयोजन उनके देश में किया जाए, वहीं थाईलैंड का कहना है कि वर्ल्ड मीट का आयोजन हमेशा वहीं हो। इस बारे में एमए अली ने कहा कि 2024 में वर्ल्ड मीट के आयोजन स्थल के बारे में हमलोग विचार विमर्श कर रहे रहें हैं। अगले साल वर्ल्ड मीट का आयोजन किस देश में होगा, उसकी घोषणा 45 दिन के बाद की जाएगी।
गौरतलब है कि भले ही भारत सरकार एमए अली को उचित सम्मान नहीं दे रही है, लेकिन भारत के बाहर उनकी धूम मची हुई है। चंद दिन पहले इंडोनेशिया सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। उससे पहले 2017 में अमेरिकी सरकार ने उन्हें हीरो ऑफ जेंडर इक्वालिटी और अपवर्ड्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया था। 2019 में थाईलैंड में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। हाल ही में बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक द डेली ग्लोबल नेशन ने एमए अली को अपना अंतरराष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा है। साथ ही यूके के ए वन ग्लोबल टीवी ने उन्हें भारत के आजीवन प्रतिनिधि के रूप में सम्मानित किया है। इसके अलावा उन्हें विभिन्न गैरसरकारी, समाजी, खेल, शिक्षा व साहित्यिक संस्थाओं और मीडिया घरानों की तरफ से सैकड़ों पुरस्कार मिल चुके हैं। हालांकि एमए अली का कहना है कि इन्हें पुरस्कार मिलने से ज्यादा खुशी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देख कर मिलती है। वर्ल्ड मीट 2023 के समापन समारोह के दौरान जब लोग खुशी से मुस्कुरा रहे थे तो वो देख कर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई। यही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है। एमए अली ने कहा कि वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया में शांति और सद्भाव हो। वर्ल्ड मीट के आयोजन का मकसद विश्व शांति है।
कराटे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद एमए अली ने लोगों को मुफ्त कराटे सिखाना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया हैं। अब तक वो हजारों लोगों को मुफ्तें कराटे सीखा चुके हैं। दुनिया भर में उनके शिष्य मौजूद हैं।