हालात चाहे जितने भी खराब हो जायें, हिम्मत और हौसला नहीं हारना चाहिएः एमए अली

कोलकाताः अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली को खेल जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आज निरदा मोहन पत्रिका की तरफ से सम्मानित किया गया. कॉलेज स्क्वायर स्थित त्रिपुरा हितसाधनी सभाघर में एमए अली को निरदा मोहन पुरस्कार से भी नवाजा गया.

कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के कई जाने-माने बुद्धिजीवी, लेखक, कवि और पत्रकार भी शामिल हुए थे. इस मौके पर कोरोना महामारी के चलते छोटे संवाद माध्यम, अखबारों, पत्रिकाओं और वहां काम करने वाले पत्रकारों व अन्य लोगों के ऊपर गहराते संकट के ऊपर भी चर्चा की गई. छोटी पत्रिकाओं और अखबारों में काम करने वाले लोग मौजूदा स्थिति से बेहद निराश दिखाई दिए.

इन सबको हिम्मत और हौसला नहीं हारने का संदेश देते हुए एमए अली ने कहा कि जब एक छोटे से गांव से आया एमए अली अपनी मेहनत, लगन और जज्बे के दम पर अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन बन सकता है, तो आप भी अपनी हिम्मत और लगन के जरिए आसमान छू सकते हैं.

एमए अली ने कहा कि जब मिर्गी जैसी बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद आयशा नूर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सकती है तो आप भी कामयाब हो सकते हैं. सिर्फ अपने लक्ष्य पर नजर रखनी होगी. अगर आप ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करते रहेंगे तो आपको भी आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.

Leave a Reply

Shares