यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्रों को श्रद्धांजलिः एमए अली ने कहा, युद्ध कोई समाधान नहीं

कोलकाताः यूक्रेन में हाहाकार मचा हुआ है. अभी भी हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं. इस दौरान दो भारतीय छात्र नवीन कुमार और चंदन जिंदल की वहां मौत हो चुकी है. मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए इन दो भारतीय छात्रों की मौत से पूरा देश सदमे में है. संकट की इस घड़ी में हर भारतीय नवीन और चंदन के परिवार के साथ खड़ा है और मरने वाले भारतीय छात्रों को श्रद्धांजलि दे रहा है. कोलकाता में भी छोटे-छोटे बच्चों और कराटे खिलाड़ियों ने नवीन और चंदन को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने कहा कि नवीन और चंदन की मौत से हम सब दुखी हैं. हम उनके परिवार वालों और खासतौर पर उनकी मां के दुख को समझ सकते हैं. हम बस इतना ही कह सकते हैं कि हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करता हूं कि वो यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीयों को फौरन वहां से सुरक्षित निकालें, ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो.

एमए अली ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है, बल्कि यह खुद एक समस्या है. जंग अपने साथ विनाश लेकर आता है. इसलिए हम सब की यही मांग है कि रुस और यू्क्रेन फौरन जंग बंद करें और बातचीत के जरिए अपनी समस्या को सुलझाने की कोशिश करे.

Leave a Reply

Shares