साहित्य जगत ने किया एमए अली को सम्मानित, कल्चरल अवार्ड पुरस्कार से नवाजा

कोलकाता के सूर्य सेन स्ट्रीट स्थित त्रिपुरा हितसाधनी सभाघर में आज पूर्व भारत बांग्ला साहित्य व संस्कृति परिषद की तरफ से एमए अली को सम्मानित किया गया और उन्हें कल्चरल अवार्ड से नवाजा गया.

कार्यक्रम में प्रवीर कृष्ण डे, शर्मिला माझी और पूर्व भारत बांग्ला साहित्य व संस्कृति परिषद के अध्यक्ष जगन्मय मिश्रा समेत कला व साहित्य जगत की कई नामचीन हस्तियां उपस्थित थे.

इस मौके पर एमए अली ने आयोजक पूर्व भारत बांग्ला साहित्य व संस्कृति परिषद का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें देश-विदेश में काफी पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन अपने घर में जब सम्मान मिलता है तो उसकी ज्यादा खुशी होती है. कला और साहित्य जगत की तरफ से मुझे सम्मानित किया गया है इसके लिए मैं सबका आभारी हूं.

Leave a Reply

Shares