ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत बनाने के लिए माला रॉय को कामयाब बनायेंः एमए अली

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए टीएमसी ने एक बार फिर 88 नंबर वार्ड से माला रॉय को टिकट दिया है. माला रॉय इससे पहले भी इस वार्ड की पार्षद रह चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय कोच और पूर्व कराटे विश्व चैंपियन एमए अली ने वार्ड 88 के वोटरों से माला रॉय को फिर से कामयाब बनाने की अपील की है. एमए अली ने कहा कि मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत बनाने के लिए माला रॉय को दोबारा कामयाब बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि माला रॉय ममता बनर्जी की बेहद करीबी हैं. इसलिए उन्होंने अपनी दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट से माला रॉय को सांसद बनाया है. माला रॉय कोलकाता नगर निगम के एमआईसी और चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं. इतनी जिम्मेदारी संभालने और बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद आज भी वह एक साधारण महिला की जिंदगी जीती है. माला रॉय एक शिक्षित राजनेता हैं, जो हमेशा आमलोगों के दुख-सुख में शामिल रहती हैं.

उन जैसी शिक्षित, ईमानदार और सभ्य लोगों का राजनीति में होना समाज के लिए बेहद जरूरी है. एमए अली ने कहा कि मुझे आज भी वो दिन याद हैं, जब माला रॉय 88 नंबर वार्ड की पार्षद और कोलकाता नगर निगम की एमआईसी होने के बावजूद रोजाना अपनी बेटी को कराटे सिखाने के लिए मेरे कराटे क्लास में आती थीं. पांच वर्ष तक वो रोजाना मेरे कराटे क्लास में आती थीं. उन्में जरा सा भी अहंकार नहीं था कि वो एक लोकप्रिया राजनेता हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सांसद बनने और ममता बनर्जी की करीबी होने के बावजूद माला रॉय में कोई बदलाव नहीं आया है. आज भी वह पहले की तरह ही मिलनसार और मददगार हैं. इसलिए मैं वार्ड 88 के वोटरों से अपील करता हूं कि वह माला रॉय को भारी मतों से कामयाब बनायें.

Leave a Reply

Shares