इदरीस अली ने किया ममता बनर्जी को नोबेल पुरस्कार देने का आह्वान

कोलकाताः ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम के अध्यक्ष और टीएमसी विधायक इदरीस अली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का आह्वान किया है.

मंगलवार को बंगला भाषा के महान कवि और नाटककार माइकल मधुसुदन दत्त की 98वीं जयंती पर ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम ने उनकी समाधि पर एक श्रद्धंजलि सभा का आयोजन किया. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इदरीस अली ने कहा कि आज ममता बनर्जी देश की सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनकी जनप्रियता की तुलना करना संभव नहीं है.

इदरीस अली ने कहा कि ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी. सिर्फ यही नहीं, अब तो ममता बनर्जी को नोबेल पुरस्कार दिए जाने की भी आवाज उठने लगी है.

पूर्व सांसद इदरीस अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बंगाल की किसी भी महान हस्ती को उनकी मर्यादा के अनुसार सम्मान नहीं देते हैं. दूसरी तरफ सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बगैर किसी भेदभाव के सभी महान हस्तियों का सम्मान करती हैं.

टीएमसी पार्षद और बोरो चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य ने कहा कि माइकल मधुसूदन दत्त जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना भी सौभाग्य की बात है. उनकी रचनाएं आज भी हमें प्रेरणा देती हैं.

अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने माइकल मधुसूदन दत्त को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माइकल मधुसूदन दत्त भले ही बंगाली भाषा के कवि रहे हों, लेकिन उन्हें देश की सभी भाषाओं से प्यार था. उन्होंने अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य यूरोपीय भाषाओं का भी अध्ययन किया. उन्होंने अपनी कविता और नाटक के माध्यम से भारतीय समाज को पश्चिम की चकाचौंध भरी जीवन शैली से दूर रहने का संदेश दिया. उनके मन में सभी धर्मों का सम्मान था.

Leave a Reply

Shares