ममता बनर्जी ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद

कोलकाताः आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम के साथ ईद मनाई गई. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. कोलकाता में सबसे बड़ी ईद की नमाज रेड रोड पर होती है. आज नमाज के दौरान मुसलमाधार बारिश हुई. तेज बारिश में भी अल्लाह के बंद उसके हुजूर में सर झुकाते हुए नजर आए. बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल की तरह इस साल भी रेड रोड पहुंची और उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर ममता बनर्जी ने बीजेपी की नफरत फैलाने वाली नीति की जम कर खिंचाई की. ममता बनर्जी ने मुसलमानों को उम्मीद दिलाते हुए कहा कि मैं कभी भी आपका भरोसा नहीं तोड़ूंगी. मेरे मां-बाप ने मुझे सभी मजहब के लोगों को साथ लेकर चलने की तालीम दी है.

ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और एमपी अभिषेक बनर्जी भी रेड रोड पहुंचे थे. उन्होंने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कुछ दरिंदे नफरत फैला कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को उखाड़ कर फेंक देना होगा. भाईचारा बनाये रखिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान, विधायक इदरीस अली भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Shares