आसमान छूना चाहते है कोलकाता के नौ साल के मोहम्मद अली वारिस

कोलकाता: 20 सितंबर को थाईलैंड के बैंकॉक में मार्शल आर्ट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता वर्ल्ड मीट 2022 होने जा रही है. जिसमें भारत की 32 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। भारतीय टीम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय टीम के सबसे युवा सदस्य मोहम्मद अली वारिस हैं।

कोलकाता के रिपन स्ट्रीट इलाके के रहने वाले मोहम्मद अली वारिस महज नौ साल के हैं. वारिस सेंट ऑगस्टाइन्स डे स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र है। वारिस का सपना कराटे वर्ल्ड चैंपियन बनने का है।

अपने सपने को साकार करने के लिए मोहम्मद अली वारिस पिछले कई सालों से कोलकाता के रामलीला पार्क में चल रहे एमए अली की कराटे क्लास में कराटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं. एमए अली को अपने नन्हे शिष्य पर पूरा भरोसा है। इसलिए वह वारिस पर खास ध्यान दे रहे हैं।

वारिस के परिवार वाले भी उनके विश्व चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। उनके परिवार वाले इस बात पर पूरा ध्यान दे रहे हैं कि उनकी ट्रेनिंग में कोई कमी न हो। उसकी छोटी बहन भी अपने भाई की मदद करने की कोशिश कर रही है।

वारिस की तैयारी और समर्पण को देखकर उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को विश्वास है कि वारिस निश्चित रूप से बैंकॉक से विश्व चैंपियन का खिताब लाएंगे।

Leave a Reply

Shares