उम्र सिर्फ नौ साल, लेकिन इस उम्र में भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देख रहा है कोलकाता का वारिस

कोलकाता: सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। दुनिया में कुछ बड़ा काम करने का सपना देखने की कोई उम्र नहीं होती है। सिर्फ ज़रूरत होती है अपने सपनों को पूरा करने की लगन। अपने ऐसे ही एक सपने को पूरा करने के लिए कोलकाता का मोहम्मद अली वारिस सात समंदर पार जाने के सफर की तैयारी कर रहा है।

 

कोलकाता के रिपन स्ट्रीट इलाके के रहने वाले मोहम्मद अली वारिस सिर्फ नौ साल के हैं। वो सेंट ऑगइस्तीन डे स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। जिस उम्र में आजकल के दूसरे बच्चे मोबाईल पर गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में वारिस कराटे वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देख रहा है।

मोहम्मद अली वारिस कोलकाता के रामलीला पार्क में चलने वाले एमए अली के कराटे क्लास में कराटे की ट्रेनिंग ले रहा है। 20 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में मार्शल आर्ट्स का सबसे बड़ा मुक़ाबला वर्ल्ड मीट 2022 होने वाला है। जिसमें भाग लेने के लिए भारत की 32 सदस्यीय टीम कोच एमए अली के नेतृत्व में 18 सितंबर को रवाना होगी। इस टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य का नाम मोहम्मद अली वारिस है।

वर्ल्ड मीट 2022 में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में मोहम्मद अली वारिस का चयन होने से उसके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। मोहम्मद अली वारिस के पिता राजा वारसी अपने बेटे के चयन का पूरा श्रेय उसके कोच एमए अली को दे रहे हैं।

पेशे से व्यवसायी राजा वारसी ने कहा कि उन्हें तो अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका 9 साल का बेटा दुनिया में कराटे की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने बैंगकॉक जा रहा है। इसका पूरा श्रेय एमए अली को जाता है। जिनकी मेहनत और लगन के चलते आज मेरा बेटा वर्ल्ड मीट 2022 में भाग लेने के लायक बन गया है।

राजा वारसी को पूरी उम्मीद है कि उनका बेटा मोहम्मद अली वारिस बैंगकॉक में अपने देश के लिए मेडल ज़रूर जीतेगा। उन्होंने कहा कि वारिस के कोच एमए अली मार्शल आर्ट्स की जगत में सबसे बड़ा नाम है। कोच को अपने छात्र पर पूरा यकीन हैं। जिसे देखकर मुझे भी अपने बेटे की कामयाबी नज़र आ रही है।

मोहम्मद अली वारिस को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स से लगाव हो गया था। हालांकि उसके परिवार में किसी ने भी आजतक मार्शल आर्ट्स या कराटे नहीं सीखी है। वारिस के पिता राजा वारसी ने कहा कि हम कारोबारी लोग हैं। हमारा कराटे से कोई वास्ता नहीं रहा है। लेकिन पता नहीं कैसे वारिस को शुरू से ही कराटे पसंद था। उसके शौक को देखते हुए मैंने उसे एमए अली के कराटे क्लास में भर्ती कराया। जहां से आज मेरा बेटा वर्ल्ड मीट2022 में भाग लेने के लिए बैंगकॉक जा रहा है। मुझे अपने बेटे पर गर्व हो रहा है।

मोहम्मद अली वारिस की इच्छा आईपीएस बनने की है। फिल्मों और टीवी में उसे पुलिस वाले सबसे अच्छे लगते हैं। जिस उम्र में बच्चे सही से आईपीएस नहीं बोल पाते हैं, उस उम्र में वारिस को पता यह कि आईपीएस का फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस होता है। मेरी खुदा से दुआ है कि वो मेरे बेटे की इस चाहत को पूरा करे।

मोहम्मद अली वारिस के वर्ल्ड मीट 2022 में भाग लेने के लिए बैंगकॉक जाने की खबर से परिवार बेहद खुश है, लेकिन उसकी उम्र के चलते परिवार वाले थोड़ा चिंतित भी हैं। कोई 9 साल का बच्चा अगर अपने मां-बाप के बगैर विदेश जाएगा तो उसके घर वालों का चिंतित होने स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें टीम के कोच एमए अली पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने अपने बेटे की तरह वारिस का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।


Leave a Reply

Shares