आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्रों के WBCS बनने का सपना साकार कर रहा है O2 Academia

आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्रों के WBCS बनने का सपना साकार कर रहा है O2 Academia

कोलकाताः भले ही देश पर राज राजनीतिक पार्टियां करती हैं, लेकिन हकीकत में देश को तो अफसर ही चलाते हैं. देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन पैसों की कमी के चलते बहुत सारे प्रतिभावान छात्रों का सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए O2 Academia आगे आया है.

आज एक प्रेस कांफ्रेंस में O2 academia के निदेशक रजत पाठक, गौरव पाल मीडिया के सामने आए और इस शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर मशहूर समाजसेवी, टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के महासचिव और O2 academia के कार्यकारी निदेशक मुख्तार अली ने कहा कि O2 Academia ने 10 अप्रैल को WBCS का फ्री ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करवाया था, जिसमें सभी धर्म व समाज के 1600 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 100 छात्र पास हुए हैं.

मुख्तार अली ने कहा कि इस परीक्षा में दीपकंर मंडल, कृष्णेंनु पारिख और शगुफ्ता परवीन ने टॉप किया है, जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. 15 जून को एक और टेस्ट होगा, जिससे इन छात्रों की तैयारी में और भी मदद मिलेगी.

O2 Academia के निदेशक रजत पाठक ने बताया कि मोटी-मोटी फीस देकर तो काफी बच्चे पढ़ लेते हैं, लेकिन समाज में ऐसे छात्रों की संख्या भी कम नहीं है, जो प्रतिभा होने के बावजूद पैसों की कमी के चलते WBCS की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं. हमने आर्थिक रुप से पिछड़े हुनहार छात्रों पर ही अपना ध्यान केंद्रीत किया है. WBCS परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को हमलोग मुफ्त में ऑनलाइन क्लास करवाते हैं.

इस मौके पर समाजसेवी और टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के महासचिव एहतेशामुल हक ने कहा कि शिक्षा के बगैर कोई समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता है. विकास की बुनियाद ही शिक्षा है. इसलिए हमलोग ज्यादा से ज्यादा ध्यान शिक्षा पर केंद्रीत कर रहे हैं.

Leave a Reply

Shares