सड़क हादसे में घायल रेशमी खातून के परिवार वालों के पास इलाज के लिए नहीं हैं पैसे, लगाई मदद की गुहार

कोलकाता: एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल रेशमी खातून अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। सरकारी अस्पताल उसका इलाज करने से इनकार कर चुके हैं। जिसके चलते घर वालों ने प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए अस्पताल का बिल भरने की उनकी हैसियत नहीं है। इस हालत में रेशमी खातून के घर वालों ने लोगों से मदद की अपील की है।

रेशमी खातून कोलकाता के राजा बाज़ार की रहने वाली है। वो बैतुलमाल गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा है। सड़क हादसे में बुरी तरह घायल रेशमी खातून के परिवार की मदद की गुहार सुन कर कुछ कराटे खिलाड़ी सामने आए हैं। वो आपस में चंदा जमा कर रहे हैं। जितना भी पैसा जमा होगा, उसे रविवार को रेशमी खातून के परिजनों के हाथों में सौंप दिया जाएगा।

इन कराटे खिलाड़ियों के कोच पूर्व चैंपियन एमए अली ने कहा कि हमलोग रेशमी खातून के परिवार के साथ हैं। हमसे जितना हो सकेगा, हमलोग मदद करेंगे। लेकिन ये हमारे अकेले के बस की बात नहीं है। हमारी अपील है कि सामाजिक संगठन, एनजीओ और पैसे वाले लोग आगे आएं और रेशमी ख़ातून की जान बचाने में सहयोग करें।

मदद करने के इच्छुक रेशमी खातून की मां सोनी बेगम से बात कर जानकारी ले सकते हैं। उनके बैंक एकाउंट में सीधे पैसे दे सकते हैं। हमने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से मदद की अपील की है।

रेशमी खातून की हालत के बारे में आप इस नंबर 8777860897 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। उसकी मां का बैंक एकाउंट नंबर 505002600879 है। आईएफएससी कोड UTBIORRBBGB है।

Leave a Reply

Shares