दुसरी बार चुनाव जीतने पर बढ़ा सना अहमद का रुतबा, ममता ने सौंपी बोरो 6 की कमान

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम के चुनाव में वार्ड 62 से लगातार दूसरी बार जीतने के बाद टीएमसी की युवा नेत्री सना अहमद का रुतबा बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बोरो 6 का चेयरपर्सन नियुक्त किया है.

जानकारों का मानना है कि सना अहमद को बोरो 6 का चेयरपर्सन नियुक्त कर ममता बनर्जी ने उनकी क्षमता के प्रति विश्वास व्यक्त जताया है. सना अहमद को बोरो 6 का चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने पर उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय कोच और चैंपियन एमए अली ने सना अहमद को बोरो 6 का चेयरपर्सन बनाये जाने पर बधाई दी है. गौरतलब है कि सना अहमद स्कूल जीवन में एमए अली से कराटे सिखती थीं. कराटे में जिस तरह वो एक बेहतरीन खिलाड़ी थीं, उसी तरह राजनीति के मैदान में भी वो एक योद्धा बन कर सामने आई हैं. अपने कराटे शिक्षक को सामने देख कर सना अहमद की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

गौरतलब है कि सना अहमद का संबंध पश्चिम बंगाल के एक प्रतिष्ठत राजनीतिक परिवार से है. उनके चाचा स्वर्गीय सुल्तान अहमद टीएमसी के सांसद और केंद्र में मंत्री थे. सना अहमद से पहले उनके पिता इकबाल अहमद दशकों तक वार्ड 62 के पार्षद थे. वो कोलकाता के डिप्टी मेयर और विधायक भी थे. फिलहाल उनकी चाची साजदा अहमद उलुबेड़िया से टीएमसी की सांसद हैं. सना अहमद अपने परिवार के राजनीतिक विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ा रही हैं. जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पूरा समर्थन हासिल है.

Leave a Reply

Shares