दुनिया को शीना फैयाज की ललकार: आ देखें जरा, किस में कितना है दम
कोलकाता: मार्शल आर्ट्स के सबसे बड़े मुकाबले “वर्ल्ड मीट” के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में होने वाले कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं। मार्शल आर्ट्स के इस हाई प्रोफाइल प्रतियोगिता के शुरु होने से पहले भारतीय खिलाड़ी शीना फैयाज ने अपने प्रतिद्वंदियों को उससे सावधान रहने की चुनौती दे डाली है।
शीना फैयाज कोलकाता के वार्ड नंबर 56 के मोतीझील इलाके की रहने वाली है। पिछले चार साल से कराटे सीख रही शीना लॉरेटो स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।
आम भारतीय लड़कियों के विपरीत शीना को बचपन से ही खेलकूद का बेहद शौक रहा है। कराटे के साथ साथ वो फुटबॉल भी खेलती है। कराटे सीखने के पीछे शीना का एक बड़ा उद्देश्य छिपा हुआ है। वो आगे चल कर आईपीएस अफसर बनना चाहती है। जिसके लिए शीना अभी से ही तैयारी में लगी हुई है।
कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चयन होने से शीना और उसके घर वाले बेहद खुश हैं, लेकिन वर्ल्ड मीट में हिस्सा लेने के लिए बैंगकॉक जाना शीना के लिए इतना आसान नहीं है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शीना के पिता नहीं हैं। वो अपनी मां के साथ अपने नाना के घर में रहती है। इस हालत में बैंगकॉक जाने का खर्च वहन करना शीना और उसकी मां के लिए बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है। उसे उम्मीद है कि बैंगकॉक जाने के लिए कोई मदद उसे ज़रूर मिलेगी।
मुश्किलें तो हैं, लेकिन शीना फैयाज इन हालात से घबराई नहीं है। वो अपनी तैयारियों में लगी हुई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में कामयाबी हासिल करने के लिए शीना कड़ी मेहनत कर रही है। उसके कोच एमए अली भी उसे विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं। शीना को पूरा यकीन है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल ज़रूर जीतेगी।