404 किलोमीटर पैदल चल कर अजमेर शरीफ पहुंचा मस्तानों का काफिला

कोलकाताः हजरत मोइनउद्दीन चिश्ती का 810 वां उर्स 2 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु अजमेर शरीफ पहुंच रहे हैं. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए अजमेर शरीफ पूरी तरह से सज चुका है. सभी धर्म के लोग अपनी मुरादों को लेकर ख्वाजा के दरगाह में हाजिरी देने पहुंच रहे हैं.

लाखों श्रद्धालुओं की इस भीड़ में कुछ ऐसे भी दीवाने हैं, जो पैदल चल कर ख्वाजा की नगरी पहुंचे हैं. दिल्ली से सैकड़ों सुफियों और मस्तानों की टोली 13 दिन पहले अजमेर के लिए निकली थी, जो आज 404 किलोमीटर का लंबा सफर पूरा कर अजमेर पहुंची है.

मस्तों की इस टोली में कोलकाता के मोहन चिश्ती भी शामिल हैं. ख्वाजा के दीवाने मोहन चिश्ती जबरदस्त सरदी और रास्ते की तक्लीफों को नजरांदाज कर अजमेर पहुंच गए हैं. 404 किलोमीटर पैदल चलने की थकन तो है, लेकिन दिल इस बात से खुश है कि वो आखिरकार ख्वाजा के दरबार में पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Shares