पुलिस में भर्ती के इच्छुक नौजवानों की मदद के लिए आगे आया टार्गेट अचिवमेंट जोन

कोलकाताः देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. मोदी सरकार ने सरकारी नौकरी लगभग खत्म कर दी है. रोजगार के लिए भटक रहे नौजवानों के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य पुलिस में नौकरी के अवसर बहाल किए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए बहुत सारे नौजवानों ने परीक्षा दी है. कुछ नौजवान प्रिलिमिनरी परीक्षा (preliminary examinations) में पास हुए हैं. अब शारीरिक परीक्षा की बारी है. जिसमें सहायता करने के लिए टार्गेट अचिवमेंट जोन आगे आया है.

टार्गेट अचिवमेंट जोन ने पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर और वायरलेस ऑपरेटर प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके नौजवानों के लिए कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में एक तीन दिवसीय शारीरिक ट्रेनिंग कैंप लगाया था. जिसमें कई नौजवानों ने भाग लिया. इस कैंप में अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली और शारीरिक प्रशिक्षक जुबैर आलम की देखरेख में नौजवानों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी गई. इसके साथ ही कैंप में भाग लेने वालों को टार्गेट अचिवमेंट जोन की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.

बता दें कि टार्गेट अचिवमेंट जोन पूरे पश्चिम बंगाल में छात्रों को WBPSC और अन्य दूसरी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद करता है. इस संस्थान के निदेशक मुख्तार अली हैं. टार्गेट अचिवमेंट जोन के दो छात्र अर्नब साधुखान और नेहा अहमद भी पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर और वायरलेस ऑपरेटर की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके हैं. मुख्तार अली ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेरोजगारी दूर करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही हैं. मुख्यमंत्री विशेष रुप से चाहती हैं कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ें. इसके लिए उन्होंने कन्याश्री समेत कई परियोजनाएं शुरू की हैं.

इस शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण की देखरेख करने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि एक मुस्लिम लड़की ने पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर और वायरलेस ऑपरेटर की प्रारंभिक परीक्षा पास की है. मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां आगे आएं और पुलिस फोर्स ज्वायन करें.

टीएमसी नेता खालिद एबादुल्ला ने नौजवानों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण कैंप आयोजित करने के लिए टार्गेट अचिवमेंट जोन को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. इससे नौजवानों को काफी मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Shares