आसनोसल में बनेगा टीएमसी का बोर्ड, नगरपालिका चुनाव में विपक्ष का मिट जायेगा नामोनिशानः मुख्तार अली

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अल्पसंख्यक सेल के महासचिव मुख्तार अली ने दावा किया है कि इस महीने पश्चिम बंगाल में होने वाले नगरपालिका चुनाव में विपक्ष का नामोनिशान तक खत्म हो जायेगा. बता दें कि राज्य के 108 नगरपालिका में 27 फरवरी को वोटिंग होगी.

आसनसोल नगर निगम के चुनाव में टीएमसी के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्तार अली ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व के चलते आसनसोल में टीएमसी भारी मतों से अपना बोर्ड गठन करेगी. न सिर्फ आसनसोल, बल्कि सभी 108 नगरपालिकाओं में टीएमसी की जीत होगी.

मुख्तार अली ने कहा कि इस नगपालिका चुनाव में मिली जीत से पूरे देश को यह संदेश जायेगा कि ममता बनर्जी ही 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कर सकती हैं.

मुख्तार अली ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व में देश में क्षेत्रीय पार्टियों की एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनेगी. ममता बनर्जी जिस तरह पश्चिम बंगाल में बगैर किसी भेदभाव के तमाम धर्म व जाति के लोगों के लिए विकास योजनाएं कामयाबी के साथ चला रही हैं, उसका एक अच्छा संदेश देश भर में जा रहा है. जिसके परिणामस्वरुप हमलोग गोवा, त्रिपुरा इत्यादि राज्यों में भी अपना झंडा गाड़ सकते हैं. इसलिए आसनसोल के लोगों से अपील है कि ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करें. ताकि 2024 में वो देश की प्रधानमंत्री बन सकें.

इस मौके पर टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के महासचिव मो. एहतेशामुल हक और सरदार स्वर्ण सिंह भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Shares