न्यू मार्केट इलाके में दुकान पर कब्जे को लेकर हंगामा, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
दुकान पर कब्जे की जंग पुलिस तक पहुंच गई है। मामला न्यू मार्केट इलाके का है। न्यू मार्केट में निजाम रेस्टोरेंट के पास शमशाद नवाजिश खान नमक एक महिला खान बिरयानी के नाम से एक दुकान चलाती हैं। इस दुकान पर कब्जे को ले कर आज जम कर हंगामा हुआ। मारपीट की नौबत तक आ गई।
स्थिति को नियंत्रण करने के लिए न्यू मार्केट थाने की पुलिस को आना पड़ा। शमशाद नवाजिश खान का कहना है कि उन्होंने ये दुकान मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद ताज खान और उनके एक रिश्तेदार से लीज पर लिया है। उन्होंने दुकान के डेकोरेशन पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। लीज का वक्त अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद दुकान के मालिक वक्त से पहले ही दुकान खाली करवाने का दबाव डाल रहे हैं। शमशाद नवाजिश खान ने इल्जाम लगाया कि उनके ऊपर कई बार हमला करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराई है। लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। आज भी उनकी दुकान के बाहर कई लोगों ने हंगामा किया। यहां तक कि उनके दुकान का ताला तोड़ कर दूसरा ताला लगा दिया गया। ये सरासर जुल्म है। उन्हें तो अब अपनी जान का भी खतरा महसूस हो रहा है।
शमशाद नवाजिश खान ने कहा कि वो दुकान छोड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इसके डेकोरेशन पर जो लाखों रुपए लगाए हैं। वो पैसे उन्हें वापस चाहिए, क्योंकि कोई भी आदमी महज एक साल दुकान चलाने के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं करता है। मुझे इंसाफ चाहिए। मेरी पुलिस और अदालत से गुजारिश है कि मुझे इंसाफ दिलाए।