वार्ड 60 के टीएमसी उम्मीदवार को बदलने की मांग, भूख हड़ताल पर बैठे सैकड़ों लोग

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पर कुछ वार्ड में टीएमसी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार से खुश नहीं हैं। विशेषरूप से वार्ड 60 में तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवार के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है। टीएमसी ने पहले इस वार्ड से एडवोकेट यजीजुर रहमान को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन 24 घंटे में ही उन्हें हटा कर वार्ड के पूर्व पार्षद कैसर जमील को फिर से टिकट दे दिया। जिससे टीएमसी कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने ममता बनर्जी से कैसर जमील को हटा कर फिर से यजीजुर रहमान को उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

पार्टी के इस फैसले के खिलाफ वार्ड 60 के टीएमसी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व सादिया शाहीन कर रही हैं। उनका कहना है कि कैसर जमील 7 साल से इस वार्ड के पार्षद हैं, लेकिन उन्होंने वार्ड के विकास के लिए एक भी काम नहीं किया है। वो सिर्फ अवैध निर्माण करने वालों के साथ वसूली करने में व्यस्त रहते हैं। सादिया शाहीन ने कहा कि ममता बनर्जी सब की बात सुनती हैं। हमें उम्मीद है कि वो हमारी बात ज़रूर सुनेंगी। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा। चुनाव परिणाम पर भी इसका असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Shares