वर्ल्ड मीट 2024 की तैयारी शुरू, पुरानी कमेटी को ही मिली वर्ल्ड मीट 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी
कोलकाता: वर्ल्ड मीट 2023 की कामयाबी का जश्न अभी फीका भी नहीं पड़ा है कि वर्ल्ड मीट 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। इस साल मिली जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए वर्ल्ड मीट 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी भी पुरानी कमेटी को ही सौंपी गई है।
इस बारे में वर्ल्ड मीट के निदेशक एमए अली ने कहा कि वर्ल्ड मीट 2023 को मिली जबरदस्त कामयाबी से हमलोग बेहद खुश हैं। इसलिए हमलोगों ने पुरानी कमेटी को ही वर्ल्ड मीट 2024 की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है, लेकिन इस बात का फैसला अभी नहीं हुआ है कि अगले साल वर्ल्ड मीट किस देश में होगा। चूंकि कई देशों ने वर्ल्ड मीट का आयोजन उनके यहां करने का प्रस्ताव दिया है, इसलिए इस बारे में हमलोग बाद में सोच समझ कर फैसला लेंगे।
वर्ल्ड मीट के निदेशक एमए अली के मुताबिक, डॉ जुरापास पिटकसेठकर्ण को दूसरी बार वर्ल्ड मीट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि टॉनी टेलर (अमेरिका) चेयरमैन और जून शिंडो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पहले की तरह संभालते रहेंगे। डॉ जुरापास, थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक की रहने वाली हैं। वो एक कामयाब कारोबारी होने के साथ साथ एक समाज सेविका भी हैं। डॉ जुरापास दुनिया की कई बड़ी संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं।
बता दें कि इस साल वर्ल्ड मीट को जबरदस्त कामयाबी मिली है। पिछले बार के मुकाबले ज्यादा देशों ने इस बार वर्ल्ड मीट में भाग लिया। जिसके चलते वर्ल्ड मीट इस साल मीडिया में छाया रहा। दुनिया भर के अखबारों, टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर वर्ल्ड मीट की खबरें देखने को मिली। सबसे बड़ी बात ये है कि अब जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और यूएई ने भी वर्ल्ड मीट का आयोजन उनके यहां करवाने का प्रस्ताव दिया है।