दुनिया को आज भी इमाम हुसैन की ज़रूरत है: मौलाना मेहदी

कोलकाता: इस्लामी कैलेंडर का पहला साल शुरू हो चुका है। मोहर्रम के महीने से दुनिया भर में इस्लामी साल की शुरुआत होती है। मोहर्रम का महीना शुरू होते ही शिया मुसलमान हज़रत इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में शोक मनाने लगते होते हैं। इमाम हसन और इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया जाता है। उन्हें श्रद्धांजलि देने और दुनिया को इमाम हुसैन का संदेश पहुंचाने के लिए जुलूस निकाले जाते हैं।

आज मोहर्रम की दूसरी तारीख को अंजुमने यादगारे हुसैनी की तरफ से एक जूलुस निकाला गया, जिसका नेतृत्व मौलाना मोहम्मद हसन मेहदी और ज़फ़र अली ने किया।

इस मौके पर मौलाना मोहम्मद हसन मेहदी ने कहा कि जिस तरह से आज दुनिया में जुल्म हो रहा है। उन हालात में दुनिया को फिर से इमाम हुसैन की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Shares