जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार

हरीद्वार: इस्लाम त्याग कर हिंदू बनने के बावजूद वसीम रिजवी को राहत नहीं मिली है. हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों का जनसंहार करने की योजना बनाने वाले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के हरकत में आने के बाद की है. उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज थे, पर उत्तराखंड पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा याचिका दायर किए जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने नफरत के सौदागर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया है.

पिछले साल 17 से 19 दिसंबर तक हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में धर्म संसद लगाई गई थी. जिसमें देश भर से हिंदुत्तवादी नेता शामिल हुए थे. इस कथित धर्म संसद के द्वारा देश में मुसलमानों का नरसंहार करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया गया था.

इस धर्म संसद में सबसे ज्यादा जहर यति नरसिंहानंद, साध्वी अन्नापूर्णा, स्वामी अपूर्वानंद इत्यादि ने उगला था, लेकिन बलि का बकरा सिर्फ जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को बनाया गया. उत्तराखंड पुलिस ने सिर्फ उसी के खिलाफ केस दर्ज किया था और अब सिर्फ उसे ही गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Shares