पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने किया अबुल हसन हाई स्कूल को पुरस्कृत

कोलकाताः कोलकाता में मुसलमानों के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान अबुल हसन हाई स्कूल को आज पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. उर्दू किताब मेला के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में अबुल हसन हाई स्कूल को खिदमते इल्म-ओ-अदब अवार्ड से नवाजा गया.

अबुल हसन हाई स्कूल की प्रिंसिपल दुरे शहवर को यह अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नदीमुल हक, विधायक नयना बंदोपाध्याय, पार्षद रेहाना खातून, कलकत्ता मुस्लिम यतीमखाना के सचिव अब्दुल कैय्यूम अंसारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

बता दें कि अबुल हसन हाई स्कूल की स्थापना कलकत्ता मुस्लिम यतीमखाना द्वारा की गई है. इसका उद्देश्य मुस्लिम समाज को आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है. यह न सिर्फ कोलकाता, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में किसी मुस्लिम संस्था द्वारा संचालित एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल है.

अबुल हसन हाई स्कूल की स्थापना को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन बेहद कम समय में ही इस स्कूल ने शिक्षा के प्रचार में अहम योगदान निभाया है. इस स्कूल में ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं. काफी ऐसे बच्चे भी यहां शिक्षा हासिल करते हैं, जिनके मां-बाप नहीं हैं. प्रिंसिपल दुरे शहवर के नेतृत्व में स्कूल के शिक्षकों की टीम मुस्लिम समाज में शिक्षा की रौशनी फैलाने की लगातार कोशिश कर रही है.

Leave a Reply

Shares