बाबुल सुप्रीयो और शत्रुघ्न सिन्हा की शानदार जीत से फिर से सच साबित हुई हमारी भविष्यवाणीः एमए अली
कोलकाताः आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. दोनों ही सीटों पर टीएमसी ने शानदार जीत हासिल की है. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रीयो की जीत पर अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने टीएमसी को बधाई दी है.
एमए अली ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रीयो का जीतना तय था. हालांकि कुछ लोग बाबुल सुप्रीयो का विरोध कर रहे थे, लेकिन मैने पहले ही बाबुल सुप्रीयो की जीत की भविष्यवाणी की थी जो आज पूरी तरह सच साबित हुई.
एमए अली ने कहा कि यह चुनाव बाबुल सुप्रीयो या शत्रुघ्न सिन्हा का नहीं था, बल्कि यह चुनाव ममता बनर्जी का था. ममता बनर्जी के नाम और काम पर ही लोगों ने वोट दिया है. इस परिणाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बंगाल के लोगों का ममता बनर्जी पर पूरा विश्वास है.
अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में काफी लोग और मीडिया का एक बड़ा हिस्सा बीजेपी की जीत के दावे कर रहा था, लेकिन उस वक्त भी मैंने कहा था कि टीएमसी को 200 से ज्यादा सीटें आएंगी. चुनाव के रिजल्ट ने मेरी बात को सच कर दिखाया. इस उपचुनाव में भी मेरा दावा पूरी तरह सही साबित हुआ है.
एमए अली ने कहा कि बाबुल सुप्रीयो और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ही काबिल लोग हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वो आसनसोल और बालीगंज में और विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी और टीएमसी का कोई विकल्प नहीं है.